
अजित कुमार ,बेलागंज
आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जारी नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन मंगलवार को बेलागंज प्रखंड में विभिन्न पदों के लिए-482प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया।नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए महिला-पुरुष प्रत्याशियों का हुजूम प्रखंड परिसर में निर्धारित समय से पहले ही जुटने लगे थे।प्रखंड में पहले चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर नामांकन स्थल के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किया गया है।प्रखंड के कोरमत्थु पंचायत से मुखिया पद के लिए कोयरी विगहा के कौशल शर्मा नामक शख्स जेल से पुलिस अभिरक्षा में हथकड़ी लगे नामांकन के लिए आया।जहां,पुलिस सुरक्षा के बीच अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य पद के लिए-21महिलाएं और-18पुरूषों सहित कुल-39 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।मुखिया पद के लिए-26महिलाओं और-24पुरूषों सहित-50लोगों ने नामांकन किया है।सरपंच पद के लिए-19महिलाओं और-16कुल-35ने अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया है।जबकि,पंचायत वार्ड सदस्य पद के लिए-123महिलाओं और-116पुरूषों सहित कुल-239 लोगों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है।वहीं,ग्राम कचहरी पंच सदस्य पद के लिए-68महिलाएं और-51पुरूषों के साथ ही कुल-119प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया