वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

मंगलवार को सहायक उपनिरीक्षक लखन देव सिंह के साथ स्टॉफ सभी रेलवे सुरक्षा बल आउट पोस्ट मानपुर, गया और राजकीय रेल थाना गया के सहायक उपनिरीक्षक सुनील सिंह एवं स्टाफ द्वारा समय लगभग 13553 up आसनसोल वाराणसी पैसेंजर को मानपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर आने के पश्चात उक्त ट्रेन चेक किया गया। ट्रेन के भिन्न-भिन्न बोगियों से 12 प्लास्टिक के बोरा में लावारिस अवस्था में कुल 250 लीटर देसी शराब जप्त किया गया जप्त देसी शराब को जीआरपी गया द्वारा जीआरपी थाना गया ले जाकर कांड संख्या 315/22 दिनांक 02-08-2022 अंतर्गत धारा 30a बिहार मध्य निषेध अधिनियम 2018 दर्ज किया गया। जप्त प्रतिबंधित देसी शराब का कुल मात्रा 250 लीटर का कुल अनुमानित कीमत 15,000 रुपये आंकी गई है।