मगध लाइव डेस्क

पिछले दिनों बाराचट्टी थाना क्षेत्र में एक महादलित परिवार के साथ कथित तौर पर हुए जानलेवा हमले के मामले में दो अलग अलग कांड दर्ज कराए गए हैं। पीड़ित द्वारा मगध मेडिकल थाना की पुलिस पदाधिकारी को दिए अपने फर्द बयान में डोभी प्रखंड मुख्यालय से एक हिंदी दैनिक अखबार के लिए खबर कवरेज करने वाले पत्रकार को भी नामजद आरोपी बनाया है। जिसके आधार पर बाराचट्टी थाना में कांड अंकित कर लिया गया है। इस कांड में करीब दो दर्जन भर लोगों को आरोपी बनाया गया है। जिसमें आईपीसी की कई गैरजमानती धारा के साथ साथ अन्य गैरजमानती धाराएं भी शामिल हैं।