

परैया थाना क्षेत्र के मीरगंज में सोमवार सुबह 10 बजे स्थानीय निवासी रामएकबाल यादव की एक वर्षीय बच्ची स्वीटी एक स्कूली बस के चपेट में आ गई और उसके सर के ऊपर बस का पिछला चक्का चढ़ गया। जिसमें बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बस को बाला विगहा में खड़ा कर चालक फरार हो गया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बस को आग के हवाले कर दिया और देखते ही देखते धु धु कर जलने लगी और लोग तमाशबीन बने रहे। घटना की सूचना पर पंचानपुर ओपी अध्यक्ष विनय कृष्ण प्रसाद दलबल के साथ पहुंचे और वंहा पहले से मौजूद खनेटु पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बंटी कुमार के साथ स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए।

काफी प्रयास के बाबजूद बस का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो गया। इस बीच घटना स्थल पर पहुंची अग्निशमन विभाग के दमकल ने आग पर पूरी तरह काबू पाया। बस परैया से टिकारी आ रही थी और उसमें कोई स्कूली बच्चा नही था। घटना स्थल पर पहुंची परैया थाना और पहले से मौजूद पंचानपुर ओपी की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
बताया जाता है कि टिकारी में संचालित मगध इंटरनेशल स्कूल की बस थी। जिला प्रशासन द्वारा स्कूल बंद करने के आदेश के बाद स्कूल कैम्पस में खड़ा करने के लिए परैया से टिकारी आ रही थी।
स्वीटी की मौत के बाद माँ पुनम देवी सहित उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घर मे मातमी सन्नाटा पसरा है।
रिपोर्ट – आलोक रंजन ,टिकारी अनुमंडल संवाददाता