
गया से डालटेनगंज भाया डुमरिया लंबित रेल लाइन का निर्माण कार्य अति शीघ्र होने जा रहा है। भूमि अधिग्रहण एवं भूमि का मुआवजा राशि देने का कार्य एवं सर्वे किए जाने का प्रबल संभावना है। सर्वे कार्य में एवं मुआवजे की राशि देने में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो तथा ईमानदारी से कार्य हो। इन्हीं दोनों बिंदुओं को लेकर 22 दिसंबर 2021 दिन बुधवार को 11:00 बजे दिन में अंबेडकर चौक डुमरिया पर विशाल आम सभा आयोजित की गई है।महिला विकास मोर्चा डुमरिया के द्वारा बताया गया कि नागरिकों से अपील है कि सही समय पर आम सभा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की कृपया करेंगे। तथा अपनी एकता और अपनी एकता एवं अपनी मजबूती का ताकत दिखा सकेंगे।
दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया