
टिकारी प्रखंड के केसपा पंचायत अंतर्गत ग्राम ईटहोरी में मंगलवार की देर रात्रि फुलेंद्र मांझी के घर में अचानक आग लगने के कारण घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में फुलेंद्र मांझी सहित परिवार के अन्य सदस्य किसी तरह घर से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। लेकिन उसका मिट्टी और फुस का बना मकान और घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना के बाद बुधवार को पीड़ित के घर पहुंचे पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव ने पीड़ित परिवार से मिलकर उसका हाल चाल जाना और घटना पर दुख प्रकट करते हुए सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिया। इधर लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष अजय पासवान भी पीड़ित के घर जाकर आग लगने का कारण जाना और हर संभव मदद का भरोसा दिया।
रिपोर्ट – आलोक रंजन ,टिकारी अनुमंडल संवाददाता