
अजीत कुमार , बेलागंज
स्थानीय प्रखंड के पनारी गांव में शुक्रवार की देर शाम बिजली के शार्ट सर्किट से डेकोरेशन दुकान में हुए आगलगी में लाखों रूपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया।ग्रामीणों के अथक प्रयास से आगलगी पर काबू पाया गया।लेकिन,आग लगने से दुकान में रखा हुआ गद्दा,दरी,तकिये,मेनगर,कारपेट,डीजे मशीन,रंगीन लाइट, लरी, चरखी, बाॅक्स और सजावट के अन्य कई मूल्यवान सामानों सहित लगभग एक लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गया।पीड़ित दुकानदार सुग्रीव पासवान ने बताया कि शाम को दुकान बंद कर घर पर ही थे।अचानक दुकान से धुआं और आग की तेज लपट निकलते देखा तो दौड़ कर वहां पहुंचे काफी संख्या में ग्रामीण भी जुट गए।किसी तरह आग पर काबू किया गया।तबतक डेकोरेशन का सारा सामान जलकर खाक हो गया था।काफी मेहनत से डेकोरेशन का दुकान खोलकर रोजी-रोटी कमा रहा था , सब चौपट हो गया।