

टिकारी प्रखंड के अलीपुर बाजार में मंगलवार की रात दो दुकानों में आग लग गई। दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता अभी नही चल सका है। पीड़ित दुकानदार किशोर दास ने बताया कि उनकी सब्जी की दुकान थी। मंगलवार की शाम दुकान बंद कर घर चले गए थे। बुधवार की सुबह आग लगने की सूचना मिली। देखा तो दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया था। इसी बाजार में चाय- नाश्ता का दुकान चलाने वाले बैजनाथ राम ने बताया कि बुधवार की सुबह में स्थानीय लोगों द्वारा दुकान में आग लगने की सूचना मिली। दुकान का सारा सामान जला हुआ है। घटना का कारण अभी नही पता चल सका है। अनुमान के मुताबिक लगभग 70-80 हजार के नुकसान की बात कही जा रही है।
रिपोर्ट – आलोक रंजन ,टिकारी अनुमंडल संवाददाता