समर राठौर की रिपोर्ट

फतेहपुर थाना क्षेत्र के गोपी मोड़ के एक जनरल स्टोर दुकान में अचानक मंगलवार की सुबह आग लग गई। हालांकि आग लगने का स्पष्ट कारण नहीं पता चल पाया है, लेकिन वहां पर मौजूद लोगों का अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट से ही आग लगी है। दुकान के प्रोपराइटर शशि गोस्वामी ने बताया कि हर दिन की तरह मैं सोमवार की रात दुकान बंद करके घर चला गया था, अचानक सुबह 4:00 बजे के करीब मेरे दुकान के बगल मे रहने वाले एक व्यक्ति के द्वारा फोन करके बताया गया कि आपके दुकान मे आग लग गई है। जब मैं आनन-फानन में दुकान के पास पहुंचा और दुकान का शटर खोला तब तक दुकान में रखे सभी समान जल गए थे। वही दुकान के संचालक का कहना है कि शार्ट सर्किट से ही आग लगी है।