
डुमरिया प्रखंड के पनकरा पंचायत अंतर्गत पटखौलीया निवासी किसान राम नारायण प्रसाद के खलिहान में रखे 600 बोझे के धान के पुआल में असामाजिक तत्वों में आग लगा दी है। आग से सारा धान जलकर राख हो गया है। राम नारायण प्रसाद के पुत्र चिकित्सक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि वह डुमरिया में क्लीनिक में थे ।ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि खलिहान में रखे धान के पुंजय में आग लग गई है। आग से सारा धान जल गया। बुधवार को मशीन से पुआल से धान को अलग करना था। उन्होंने आशंका जताई कि यह शरारती तत्वों को करतूत है। वही इस संबंध में अंच लाधिकरी कौशर इमाम ने बताया कि पटखालिया निवासी किसान राम नारायण जी के धान के पुंज में आग लगने की सूचना मिली है इसकी जांच की जाएगी।
रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा , डुमरिया