मनीष कुमार, नवादा
नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के पड़पा मोड़ के समीप अनियंत्रित पिकअप वाहन ने एक बाइक पर सवार चार लोगो को रौंद दिया है। जिसमे बाइक पर सवार पिता और उनके 3 वर्षीय पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं पत्नी और एक 4 वर्षीय बच्ची बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं इस घटना के बाद आसपास रहे लोगों ने दोनो घायलों को आनन फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पावापुरी रिम्स रेफर कर दिया है। मृतका पिता पुत्र मटुक विधा के निवासी बताए जाते हैं । बता दे मृतक अपने दो बच्चे और पत्नी के साथ बाइक से राजगीर घूमने गए थे। वापस अपने घर लौटने के दौरान नारदीगंज पड़पा मोड़ के समीप अनियंत्रित बोलेरो पिकअप ने बाइक पर सवार चार लोगों को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद अक्रोशित ग्रामीणों ने नारदीगंज सकरा मोड़ को जाम कर दिया। जिससे आवागवन बाधित हो गया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटाने की अपील करते नजर आए।