
कोंच: प्रखंड के केर पंचायत के आजाद विगहा गांव के समीप व्रजपात से मंगलवार को एक गाय की मौत हो गई। जानकारी देते हुए पंचायत समिति पति सुभाष शर्मा के द्वारा बताया गया कि आजाद बीघा गांव के मुन्ना दास का गाय बागीचा में घास चर रही थी उसी क्रम में अचानक बिजली की कड़कड़ाहट के साथ ठनका की चपेट में आने से गाय की मौत हो गई। गाय की मौत होने के बाद ग्रामीणों की भीड़ देखने के लिए जुट गई।
रिपोर्ट – महताब अंसारी ,कोंच संवाददाता
ई