
कोंच। आंती थाना क्षेत्र के चबुरा पंचायत अंतर्गत बरई गांव में नदी के पानी में नहाने के दौरान एक बालक की मौत रविवार की शाम हो गया जिसे दाह संस्कार कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सिमरा पंचायत के ग्राम पंडा बीघा निवासी सत्येंद्र यादव के 8 वर्षीय पुत्र रवि रंजन कुमार के रूप में हुआ है। बता दें कि बालक अपनी मां के साथ छठ पर्व के मौके पर खरना को लेकर अपने गांव से ग्राम बरई नदी में स्नान करने आया था। इसी दौरान रवि रंजन कुमार का पैर फिसल गया। जिससे वह गड्ढे में भरे पानी में गिर गया और उसकी मौत हो गया। बालक की मां स्नान करने के बाद अपने गांव के रास्ते में पहुंची तबतक बेटे को न देखने के बाद खोजबीन शुरू किया गया जिसके बाद उसके शव को नदी के पानी से बाहर निकाला गया और परिजनों के द्वारा दाह संस्कार कर दिया गया।
रिपोर्ट : महताब अंसारी ,कोंच