मंदिर, पेड़ व सरकारी भवनों में अभ्यर्थियों के प्रचार सामग्री लगे पाए गए

गया जिले के नगर प्रखंड प्रमुख सुचिता रजनी सहित सात प्रत्याशियों के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में चाकन्द थाना में सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रतिवेदन पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शुक्रवार को नगर प्रखंड के पंचायत निर्वाचन 2021 के निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी बलवंत कुमार पांडेय के नेतृत्व में सेक्टर मजिस्ट्रेट परवेज अख्तर और विंध्याचल सिन्हा निर्वाचन क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान टीम ने पाया कि प्रखंड प्रमुख सुचिता रंजन जो पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी हैं, उनका चुनावी पोस्टर व बैनर पेड़ के सहारे चुनाव क्षेत्र में लगाया गया है।


वहीं पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी सुनीता देवी, विनोद कुमार, जिला पार्षद पद की प्रत्याशी अनिता देवी, पति दिनेश प्रसाद, मुसर्रत खातून, इनके निवेदक इक़बाल सिद्दीकी और अनिता देवी पति संजू साव ने अपने चुनाव क्षेत्र में मंदिर, सामुदायिक भवन पर चुनावी बैनर और पोस्टर लगाए हुए हैं। बीडीओ श्री पांडेय ने बताया कि ऐसा करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला बनता है। उन्होंने बताया कि दोनों सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिखित प्रतिवेदन पर इन सभी उम्मीदवारों के विरुद्ध चाकन्द थाना में मामला दर्ज कराया गया है। वहीं एक प्रत्याशी के विरुद्ध संपति निरूपण अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल