शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा…

फतेहपुर थाना क्षेत्र के धरहराकलां गांव में पुलवामा आतंकी हमले की तीसरी बरसी पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने देर शाम यहा पर कैंडल मार्च निकाल कर वीर सपूतों को याद किया। युवाओं ने धरहराकलां चौक से रघवाचक गांव तक कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों के याद में नारे लगाए। इस दौरान देशभक्ति नारे और इंडियन आर्मी जिंदाबाद के नारे हर तरफ गूंजती रही।

ज्ञात हो 14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जबकि 70 अन्य जवान घायल हो गए थे। जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर बालाकोट एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया था।
सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार ने बताया की पुलवामा हमले में शहीद सभी वीर जवानों की शहादत को देश सदियों तक याद रखेगा। क्रांति की मशाल युवाओं के दिलो में जलती रहे इसी उद्देश्य से आज अपने गांव में कैंडल मार्च निकाला गया। इस मौके पर संतोष कुमार ,सुधीर कुमार ,अनिल यादव ,अजय यादव , दीपक कुमार , सहित सैकड़ों युवा कैंडल मार्च में शामिल हुए।