
शहीद भगत सिंह परिवार के द्वारा एक मरीज अंजली कुमारी को रक्तदान किया गया। इस मरीज को ऑपरेशन होना था। जिसके लिए O-Ve रक्त की जरूरत थी।

मरीज के परिजन गया के विभिन्न संगठनों से रक्तदान करने के लिए सम्पर्क कर चुके थे। लेकिन व्यवस्था नहीं हो सकी तो शहीद भगत सिंह यूथ परिवार के सदस्यों को इस बात की जानकारी मिली तो तुरंत O-ve रेयर ब्लड का डोनर शांतनु कोले से रक्तदान करवाया गया। जिसने रक्तदान कर एक बहन की जान बचाई। ब्लड डोनेशन करते समय शहीद भगत सिंह यूथ परिवार के सदसय राइडर विनय और रवि रंजन कुमार उपस्थित रहे ।
लाइव मगध वरीय संवाददाता देवव्रत मंडल
GIPHY App Key not set. Please check settings