
गया जिला के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के भगहर गांव के निकट जीटी रोड पर तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनपुर प्रखंड के पिपरसोत गांव के एक महिला ललिता देवी अपने देवर के साथ छठ पूजा के सामान लेने के लिए सोभ बाजार जा रही थी। महिला जीटी रोड के दक्षिणी छोर पर पैदल जा रही थी इसी दौरान झारखंड कि ओर आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई। मृतक ललिता देवी की देवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी मे किया गया ।

वहीं ट्रक चकमा देकर भागने की कोशिश की पर ट्रक को डोभी चेकपोस्ट पर पुलिस अपने कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर थाना ले आया । घटनास्थल पर पहुंचे बाराचट्टी थाना अध्यक्ष निरीक्षक राम लखन पंडित,अवर निरीक्षक मनोज कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से बातचीत कर सरकारी सुविधा दिलाने की बात कही पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है । ट्रक को जप्त कर प्राथमिक दर्ज कर ली गई है।
रिपोर्ट – विकास कुमार