
Deepak kumar ,Magadh live news
आजकल बिहार के कई जिलों में बच्चा चोर की चर्चा खूब जोरो पर है। जिसके कारण आए दिन कई बेकसूर ,वृद्ध या मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति के साथ ग्रामीणों द्वारा बच्चा चोर समझ कर मारपीट की घटना भी सामने आ रही है । वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे गिरोह भी सक्रिय है जो बच्चे की चोरी करने में भी लगे है हालांकि अभी तक पुलिस के द्वारा किसी संदिग्ध व्यक्ति या गिरोह के सदस्य की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। ऐसा ही एक मामला गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के बहसा पिपरा पंचायत के बरमा गांव की है। जहां के एक छात्र रामजीत कुमार उम्र 15वर्ष को दो बाइक सवारों ने बेहोशी की दवा स्प्रे कर बच्चे को अगवा कर फरार हो गया।
घटना के संबंध में पीड़ित छात्र के चाचा अशोक यादव ने मगध लाइव को बताया कि रामजीत कुमार करियादपुर स्थित प्रियांशु कोचिंग से पढ़कर लौट रहा था तभी तेतरिया के पास सुनसान रास्ते में दो अज्ञात बाइक सवार द्वारा किसी स्प्रे का छिड़काव करके बेहोश कर बाइक पर बिठाकर लेकर भाग गया। लेकिन गया के ईश्वर चौधरी हाल्ट के आसपास बच्चे को जब होश आया तब चिल्लाने लगा जिसके कारण बाइक सवार ने बच्चे को छोड़कर फरार हो गया। परिजनों ने बताया कि बच्चे की बरामदगी की सूचना ईश्वर चौधरी हाल्ट पर कार्यरत एक रेलकर्मी ने कोचिंग के शिक्षक को दी जिसके बाद परिजनों ने बच्चे को सकुशल घर लेकर आ गया। रेलकर्मी ने बताया कि बच्चा काफी डरा सहमा सा था जब बच्चे से पूछताछ की गई तो सारी बातें बताई। जिसके बाद छात्र के परिजनों को सूचना दी गई। घटना बुधवार सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में बच्चा चोर को लेकर भय व्याप्त हो गया है। खबर लिखे जाने तक इस घटना के संबंध में फतेहपुर थाने को सूचना नही दी गई है।