
फतेहपुर थाना क्षेत्र के चमरुचक गांव में मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट में 14वर्षीय एक लड़का गंभीर रूप से हुआ घायल हो गया। घायल लड़के का नाम आदित्य कुमार पिता श्री अनिल कुमार उम्र 14 वर्ष ग्राम चमरूचक का रहने वाला है। घायल आदित्य कुमार ने बताया कि मेरे पापा अपने घर के पास में सुखा हुआ घास को जला रहे थे, उसी दौरान लखन मालाकार और रंजीत मालाकार आ कर कहने लगा कि यहां घास मत जलाओ इससे हमारा बिजली का तार जल जाएगा, इस पर अनिल कुमार ने कहा कि तार नहीं जलेगा और अगर जल गया तो मैं तुम्हें नया लाकर दूंगा इतना बात सुनकर लखन मालाकार और रंजीत मालाकार उग्र हो गया और पापा के साथ गाली गलौज करने लगा जब बीच बचाव के लिए मैं वहां पर गया तो मुझे लोहे की रॉड से सिर पर मार दिया जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गया, वही जख्मी आदित्य के पिता अनिल कुमार ने बताया कि यह घटना 12 दिसंबर को ही है, इसकी लिखित शिकायत फतेहपुर थाने में दर्ज कराई गई थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।, आज मेरे बेटे को पूरे सर में दर्द है और उल्टी भी हुई है।, इसके इलाज के लिए फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां से चिकित्सक ने सीटी स्कैन के लिए गया रेफर कर दिया
फतेहपुर से समर राठौर की रिपोर्ट