
मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के समीप रविवार को एक सवारी गाड़ी ने 9 वर्ष के किशोर को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। डुमरी गांव के पप्पू प्रसाद के 9 वषिय पुत्र राजवीर कुमार घर के पास खेल रहा था। मौत की खबर सुनते ग्रामीणों इकठ्ठा हो गया और लखैयपुर से टेसवार जाने वाली मुख्य सड़क पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। लेकिन पुलिस समय से नहीं पहुंची तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पूरी तरह से सड़क को जाम कर मुआवजा की मांग कर रहे थे। कुछ देर बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तो शव को अपने कब्जे में ले रहे थे। लेकिन ग्रामीणों के द्वारा काफी विरोध किया गया। इसके बाद ग्राम पंचायत लखैयपुर के मुखिया पति मंटू पासवान, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता संजय यादव, जाप के प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार घटनास्थल पर पहुंचे एवं पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष मोहनपुर पंकज कुमार के आश्वासन पर परिजनों ने शव को अंतिम परीक्षण के लिए दे दिया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। मोहनपुर पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे अंतिम परीक्षण के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दिया गया है उन्होंने कहा कि और रोड एक्सीडेंट में मौत हुई है जिसे चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो वाहन के द्वारा इस तरह की घटना कर फरार हो गया है। उक्त वाहन को पुलिस तलाश में जुट गई है। इधर पीड़ित मृतक के पिता पप्पू प्रसाद ने बताया कि मेरा बच्चा अपने दरवाजे के पास खेल रहा था की तेज रफ्तार से सवारी गाड़ी आया और मेरे बच्चे को कुचल दिया जिससे उसे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इधर ग्रामीणों ने बताया कि बगल में बराती आया हुआ था। उसी के घर का चार पहिया वाहन था। इधर गाड़ी की तलाश में जुटी हुई है।
रिपोर्ट – रामानंद सिंह ,मोहनपुर संवाददाता