वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

लॉकडाउन के बाद 8 दिसंबर से हावड़ा-कालका मेल का परिचालन शुरू हो रहा है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने निर्देश जारी किया है। 02311 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस गया जंक्शन पर 8 दिसम्बर की सुबह हावड़ा से 7 दिसंबर से खुलने के बाद अप में गया आएगी। 02312 डाउन में 23:30 बजे 10 दिसम्बर को आएगी। लॉकडाउन के नौ महीने बाद पहली यह ट्रेन गया आएगी। यह ट्रेन अगले आदेश तक नियमित चलाई जाएगी। इस ट्रेन के परिचालन को लेकर रेलवे ने तैयारी की है। रिजर्वेशन टिकट काउंटर पर यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराया जा रहा है। इस आशय की जानकारी गया जंक्शन के सीएसजी रंजीत कुमार ने दी है। उन्होंने बताया रेलवे के प्रशासनिक अधिकारी ने कालका मेल के परिचालन शुरू कराने को लेकर आदेश जारी किया है।