दो लाख रुपये वाली एक ट्रक की आठ लाख व ₹ 1.80 लाख वाली ट्रक की बोली ₹ 6.55 लाख लगी

गया जिला परिषद के सभागार में गुरुवार को गया जिले में अवैध शराब के मामले में जब्त वाहनों की नीलामी खुली बोली के आधार पर की गई। जिसमें 164 वाहनों की नीलामी के लिए सूचना सार्वजनिक की गई थी। परंतु जिला मद्य निषेध कार्यालय को 77 वाहनों के लिए आवेदन प्राप्त हुए थे। आज की नीलामी की प्रक्रिया में 75 वाहनों के लिए इच्छुक बोली लगाई गई। जिससे विभाग को 75 लाख, 46 हजार 600 रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई। नीलामी प्रक्रिया अपर समाहर्ता मनोज कुमार की मौजूदगी और जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार तथा सहायक आयुक्त उत्पाद प्रेम प्रकाश की उपस्थिति में पूरी की गई।

आयुक्त उत्पाद प्रेम प्रकाश ने बताया कि नीलामी में एक ट्रक की उच्चतम बोली आठ लाख रुपए लगी। जबकि दो लाख रुपये विभाग ने इसकी कीमत रखी थी। वहीं एक ट्रक की उच्चतम बोली 6 लाख 55 हजार रुपए लगी। जबकि इसकी बोली 1 लाख 80 हजार रुपये से शुरू हुई थी। इसके अलावा कई अन्य वाहनों के लिए भी आवेदकों ने ऊंची बोली लगाई। उन्होंने बताया इसके बाद विभागीय और आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरा कर लिए जाने के बाद ऊंची बोलीदाता को वाहन उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इस नीलामी प्रक्रिया में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारियों की सहभागिता रही।
रिपोर्ट – वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल