


फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में आज 74वाँ गणतंत्र दिवस सहित बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर फतेहपुर प्रखंड के सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, गैर सरकारी संगठनों, विद्यालयों, राजनीतिक दलों व कई संगठनों के अपने-अपने कार्यालयों पर तिरंगा फहराया । वहीं फतेहपुर प्रखंड कार्यालय में आयोजित झंडात्तोलन कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख सोनवा देवी ने झंडात्तोलन किया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी परमानंद पंडित ,थाना प्रभारी श्याम सुंदर पासवान ,पूर्व उपप्रमुख अरुण दादपुरी सहित प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों जनप्रतिनिधि शामिल हुए। वहीं प्रखंड क्षेत्र जयपुर पंचायत मुखिया राजेंद्र सिंह राजू ने संडेश्वर गांव स्थित पंचायत भवन में झंडात्तोलन किया। इस मौके पर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा की हम सब को अपने देश के प्रति कर्तव्यों को पालन करना चाहिए तभी हमारा देश हमारा गांव विकास के पथ पर अग्रसर होगा। इस दौरान भाजपा नेता देवीलाल यादव , बलीराम यादव सहित सैकड़ों जनता मौजूद रहे।

वही डुमरीचट्टी पंचायत मुखिया मनीष कुमार ने पंचायत मुख्यालय में झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर पंचायत के कई जन प्रतिनिधि सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।





















