बाराचट्टी से राहुल नयन की रिपोर्ट


गया जिला के बाराचट्टी प्रखण्ड में मुख्यालय समेत विभिन्न जगहों पर मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह इस अवसर पर गया से लोकप्रिय सांसद विजय कुमार मांझी जी की मौजूदगी में प्रमुख देवरानी देवी के द्वारा प्रखण्ड मुख्यालय में झण्डातोलण किया गया , इसके बाद स्थानीय थाना बाराचट्टी में थानाध्यक्ष राम लखण पंडित एवं वन विभाग कार्यलय परिसर में वनों क्षेत्र के पादाधिकारी विवेकानंद स्वामी ने किया झण्डातोलण इस मौके पर सांसद , पूर्व विधायक समता देवी , उप प्रमुख सोनाबली यादव , पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि तिलेश्वर सिंह भोक्ता , प्रखण्ड विकास पादाधिकारी पंकज कुमार , राजस्व अधिकारी , थाना अध्यक्ष , सहित नवनिर्वाचित मुखिया के साथ सैकड़ो लोग झण्डातोलण में हुए शामिल ।
बता दे कि प्रखण्ड के सभी नव निर्वाचित मुखिया , पंचायत समिति सदस्य आदि जनप्रतिनिधियों ने अपने पंचायत सरकार भवन मुख्यालय में झंडात्तोलन किया । भलुआ पंचायत के वर्तमान मुखिया सविता देवी ने पंचायत सरकार भवन में झंडात्तोलन किया साथ मे मौजूद रहे मुखिया प्रतिनिधि जगदीश यादव , उमेश यादव ,सपना सिंह तोमर , यज्ञ जिला प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार , भलुआ बैंक शाखा प्रबंधक , केदार प्रसाद केशरी , मंटु केशरी, संदीप केशरी , दिनेश कुमार आदि सैकड़ो लोग शामिल हुए ।