
फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में आज 73वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर प्रखंड क्षेत्र के धरहराकलां पंचायत मुख्यालय में नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य रीता देवी द्वारा झंडात्तोलन किया गया। वहीं ग्राम कचहरी परिसर में नवनिर्वाचित सरपंच चंदेश्वर यादव द्वारा झंडात्तोलन किया गया। साथ ही पैक्स भवन प्रांगण में पैक्स अध्यक्ष मुकेश यादव के द्वारा झंडात्तोलन किया गया।

इस मौके पर समाजसेवी सह पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि जगलाल पंडित द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस और नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने बताया की हमारा संविधान हम सब के कर्तव्यों से ही सुरक्षित है अतः अपने देश और संविधान के प्रति सभी नागरिक को कर्तव्यनिष्ठ बनने की जरूरत है।
इस मौके पर सरपंच चंदेश्वर यादव ,पैक्स अध्यक्ष मुकेश यादव , युवा समाजसेवी रवि कुमार ,सुधीर कुमार, पंकज कुमार ,पप्पू यादव, देवानंद यादव , रंजीत पासवान, महेंद्र प्रजापत,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।