कोंच, श्रीनिवास

कोंच थाने की पुलिस ने शनिवार को गाड़ी में छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस ने गाड़ी और शराब दोनों को जब्त कर थाने लाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मनिआर बीघा गांव में पुआल के टाल के नीचे छिपाकर रखे गए एक टेंपो से 700 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में एक टेंपू पर पुआल के टाल से गाड़ी में छिपाकर रखे गए 78 कार्टून में रहे 700 लीटर विदेश शराब को बरामद किया गया है। शराब के साथ गाड़ी को भी जप्त कर थाना लाया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है यहां किसके द्वारा शराब लाई गई थी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।