
गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के बगोदर गांव के समीप अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से 70 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गयी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर फतेहपुर वजीरगंज सड़क मार्ग को जाम कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह जेलहीबिगहा गांव की रहने वाली 70 वर्षीय महिला महतबिया देवी अपने गांव से बगोदर होते हुए बदउवां की ओर जा रही थी। इस दौरान हाइवा के चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कई माह से बगोदर में अवैध ढंग से पोपलेन के माध्यम से डंपर में बालू का उठाव किया जा रहा है। इसके कारण नदी में बहुत बड़ा गड्ढा भी हो चुका है। इस बारे में स्थानीय प्रशासन से शिकायत के बावजूद भी संवेदक के द्वारा इस कार्य को रोका नहीं जा सका है। अगर समय पर प्रशासन की ओर से कठोर कार्रवाई की जाती तो आज महिला की जान नहीं जाती। जाम के दौरान संवेदक एवं डंपर पर कार्रवाई को लेकर प्रदर्शनकारी काफी देर तक हंगामा करते रहे।

वहीं घटना की खबर मिलते ही फतेहपुर सीओं अशोक कुमार, एसआइ श्याम सुंदर पासवान, वीरेंद्र सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया। करीब 6 घंटे के बाद प्रशासन की ओर से आवश्यक आश्वासन एवं मुआवजा देने के आश्वासन के बाद जाम को समाप्त किया। वहीं पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया भेज दिया। सीओ अशोक कुमार ने बताया कि मौके पर पांच डंपर एवं एक पोपलेन को जब्त किया गया है। संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।