बाराचट्टी से राहुल नयन की रिपोर्ट –

गया: जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सूर्यमंडल जांच चौकी के समीप घोड़सारी गांव के निकट एक सड़क हादसे में 7 वर्षीय बालक की मौत सड़क पार करने के दौरान हो गई है। मृतक बालक अपने ननिहाल के यहां एक कार्यक्रम में जा रहा था। मृतक बालक औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र मलहारा गॉव के रहने वाले पप्पु पासवान का पुत्र है। घटना के संबंध में बताया गया है कि वह अपने ननिहाल बाराचट्टी के बेला गांव स्थित एक श्राद्ध कर्म में जा रहा था , जहां सड़क पार करने के दौरान डोभी की ओर से आ रही एक कैंटेनर ट्रक ने अपने चपेट में लेते हुए उसे कुचल डाला । घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने जीटी रोड को घंटों बाधित कर दिया जिससे अफरातफरी मच गई।

घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर बाराचट्टी थानाध्यक्ष राम लखन पंडित एवं स्थानीय बीडीओ पंकज कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया भेज दिया है। वही बीडीओ पंकज कुमार ने पीड़ित परिजनों को तत्काल 20हजार का परिवारिक लाभ एवं सरकार के द्वारा मिलने वाले अन्य सुविधाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। इधर घटना की सूचना पाकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। वहीं बेला गांव में मातम छाया हुआ है ।