

फतेहपुर प्रखंड के गोवरदाहा गांव के प्राइमरी स्कूल में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तरफ से फाइलेरिया जांच का कैंप लगाया गया । जिसमें कुल 56 बच्चों का फाइलेरिया जांच किया गया , जिसमें 7 बच्चे पॉजिटिव पाए गए । इस मौके पर राज्य स्तरीय केयर इंडिया की टीम विजिट करने पहुंची जिसमें केयर इंडिया के डीपीओ अमर ने बताया कि फाइलेरिया मुक्त अभियान के तहत कैंप लगाकर जांच की जा रही है और पॉजिटिव पाए गए बच्चों को फाइलेरिया से बचने के लिए दवा भी दी जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक शक्ति कुमार ने बताया कि जिला से माइक्रो प्लान तैयार किया गया है। जिसमें फतेहपुर प्रखंड के छह जगहों को चयनित किया गया है। जिसमें अब तक 2 गांव के स्कूलों में कैंप लगाया गया है। वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि फाइलेरिया पॉजिटिव को, Dec और albendazole की गोलियां दी गई और साथ ही सभी को समय पर खाने का निर्देश दिया गया। मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह स्वास्थ्य प्रबंधक शक्ति कुमार, लैब टेक्नीशियन टिंकू कुमार और केयर इंडिया के प्रखंड मैनेजर दीक्षा विश्वकर्मा सहित अन्य स्वास्थ कर्मी मौजूद रहे।
फतेहपुर से समर राठौर की रिपोर्ट