वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल


गया जिले से इस वक्त बड़ी खबर आई है कि मद्य निषेध विभाग की टीम ने 6072 बोतल विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ने में कामयाब रही है। गया जिला के सहायक आयुक्त उत्पाद प्रेम प्रकाश ने बताया कि गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के ओमनी मोड़ के पास ट्रक संख्या UP-12AT-1843 से भारी मात्रा में विदेशी शराब के कई कार्टन जब्त किया गया है। उन्होंने बताया चालक अँधेरे का लाभ उठाकर भागन सफल रहा। टीम में इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह, एएसआई धनजय कुमार सिंह, नीरज कुमार, सुनील कुमार तथा सैप एवं होम गार्ड के जवान शामिल थे।