वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

राष्ट्रीय परिषद की बैठक के उपरांत हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, बिहार सरकार में मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने 6 जनवरी 2021 (बुधवार) को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में बुलाई है l जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अन्य पदों का निर्वाचन भी होगा।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के बाद यह बैठक 18 दिसम्बर को होनी थी, पर पूर्व मुख्यमंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमामगंज के विधायक जीतनराम मांझी के कोरोना के संक्रमण के शिकार हो जाने के मद्देनज़र राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक अब नए साल में 6 जनवरी को होगी। दानिश ने बताया कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, बिहार सरकार में मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन के निर्देश पर अब 6 जनवरी को पटना में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है, जिसमें देश भर से पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शामिल होंगे।