

विष्षुपद मंदिर में शुक्रवार की शाम धूमधाम व भव्य तरीके अन्नकूट पूजा हुई। श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति की ओर से आयोजित विशेष पूजा में गयापाल पंडा समाज के अलावा भारी संख्या में अन्य श्रद्धालु शामिल हुए। विष्णुपद मंदिर परिसर के सोलह वेदी परिसर के पास स्थित पूजन समारोह में मिठाईयों की विशेष रूप से सजावट की गई। करीब डेढ़ से लेकर दो किलो की बनी मिठाईयों का पहाड़ बनाया गया है।
पहाड़ के ऊपर भगवान विष्णु के चरण को रखा गया। इसके बाद उत्तरारी मठ के मुरलीचार्य व रामाचार्य ने विशेष पूजा-अर्चना की। साथ ही भगवान के चरण में 56 भोग लगाए गए। विशेष मौके के लेकर मंदिर के बाहर खास सजावट की गई। पूजन समारोह में समिति के कार्यकारी शंभू लाल विट्ठला, सचिव गजाधर लाल पाठक, महेशलाल गुपुत, विवेक भैया, बच्चू लाल चौधरी, रामनाथ विट्ठल सहित गयापाल व भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल