आरपीएफ एवं जीआरपी द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई


गया जंक्शन पर हर दिन कोई न कोई ट्रेन से शराब पकड़ी जा रही है। विशेष रूप से झारखंड की ओर से आने वाली ट्रेनों में शराब माफिया इसकी अवैध ढुलाई करते हुए बिहार में कहीं न कहीं इसे खपाने में लगे हैं। गया जंक्शन हो या पहाड़पुर स्टेशन या फिर मानपुर जंक्शन। कहीं न कहीं आरपीएफ और जीआरपी द्वारा शराब पकड़ी जा रही है। इतनी सख्ती के बावजूद माफिया उफ़ नहीं करते या फिर मानने वाले नहीं। गुरुवार को भी गया जंक्शन पर आई हटिया-कोशी एक्सप्रेस कहें या सुपरफास्ट एक्सप्रेस के नाम से प्रचलित इस ट्रेन से 52 बोतल विदेशी और देशी महुआ शराब बरामद की गई, पर किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। गया रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इस मामले में कांड अंकित कर आगे की कार्यवाही की गई है।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल