वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल


गया शहर के चंदौती थाना क्षेत्र के चंदौती के लिए लाई जा रही 5000 बोतल शराब मद्य निषेध विभाग की टीम ने पकड़ी है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिस वाहन से शराब लाई जा रही थी, उस ट्रक पर अंकित रेजिस्ट्रेशन नंबर अधिकारी को भ्रमित कर रहा है। गिरफ्तार दोनों आरोपी राजस्थान के बाड़मेर का रहनेवाला दुग्गा राम और बग्गा राम बताया गया है। गया जिला के सहायक आयुक्त उत्पाद (मद्य निषेध) ने बताया कि गया जिले के डोभी चेकपोस्ट पर निरीक्षक मद्य निषेध दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम ने गया के चन्दौति के लिए जा रहे ट्रक से करीब 5000 बोतल शराब पकड़ने में सफल रही है। उन्होंने बताया कि ट्रक पर वाल पुट्टी की बोरियां लदी हुई थी। जिसके बीच छिपाकर शराब लाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि जिस ट्रक से शराब लाई जा रही थी, उस वाहन के दो रजिस्ट्रेशन नंबर हैं। एक HP 71/2827 है, जबकि दूसरे नंबर प्लेट पर HR 55 AC/5993 अंकित है। जिससे स्पष्ट नहीं हो सका है कि जब्त वाहन किस प्रदेश का है। इसकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि ट्रक को गया शहर के चंदौती ले जाना था। उन्होंने बताया कि कि ट्रक में पुट्टी के बोरियों के बीच 240 कार्टन में छिपाकर लाई जा रही करीब पांच हजार बोतल शराब पकड़ी गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। अब गिरफ्तार आरोपी ही बता सकता है कि वाल पुट्टी किसने मंगवाया था और शराब किसके कहने पर इसके साथ लाई जा रही थी। ये तो अनुसंधान में विशेष जानकारी जुटाई जा सकेगी।