फतेहपुर से समर राठौर की रिपोर्ट

गया-कोडरमा रेल सेक्शन के पहाड़पुर-टनकुप्पा रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित बंशीनाला हाल्ट के समीप शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक करीब 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़पुर-वंशीनाला हाल्ट के बीच किलोमीटर संख्या 439/22-24 के पास डाउन रेल लाइन पर ट्रेन से कटकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। ट्रेन से कटने के बाद उसका शव रेल ट्रैक पर ही रह गया। सूचना पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी में तैनात आरपीएफ़ के द्वारा दिया गया वही आरपीएफ जवान ट्रैक मैन के सहयोग से रेल लाइन पर पड़े शव को हटाकर बाहर किया। घटना के संबंध में स्टेशन अधीक्षक पहाड़पुर के द्वारा एक मेमो स्थानीय थाना फतेहपुर को दिया गया है। जिसके बाद पुलिस ने देर शाम को घटना स्थल से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया गया
