
अजित कुमार बेलागंज।।
स्थानीय थाना क्षेत्र के श्रीपुर-चाकन्द सड़क मार्ग पर डीहा घाट के पास गुरुवार की रात लगभग-8बजे बस की चपेट में आने से पैदल जा रहे ठठेरवा फतेहपुर गांव के एक-50वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत कुचल कर हो गईं।लेकिन,घटना के लिए जिम्मेवार बस चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा। पुलिस ने शुक्रवार की सुबह मृतक के शव और घटना के लिए जिम्मेवार बस को जब्त कर लिया है।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया है।थानाध्यक्ष सूर्यवीर कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक फतेहपुर गांव के बुटई चौधरी का बेटा रामसेवक चौधरी उर्फ रीठा चौधरी गुरूवार की रात पास ही के गांव से सड़क से पैदल फतेहपुर अपने घर लौट रहा था।इसी बीच वह पीले रंग के स्कूल बस जैसे वाहन की चपेट में आ गया।जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।हालांकि,घटना के लिए जिम्मेवार बस किस स्कूल की है या किस पैसेंजर रूट पर चलती है स्पष्ट नहीं हुआ है।पोस्टमार्टम के बाद शव को दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।