
कोंच प्रखंड के असलेमपुर टोला उसास कुटिया में शनिवार की देर रात आग लगने से 5 घर जलकर राख हो गया। दमकल के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उसास कुटिया में रात्रि का भोजन बनाने के बाद लोग सो गए तभी अचानक आग लगने की भनक लगी तो देखा कि आग लगा हुआ है जो धीरे धीरे 5 घरों को अपने चपेट में ले लिया । जिसमें सुबोध पासवान, बुधनी देवी, बदरी पासवान, नारायण पासवान एवं शम्भू पासवान का मकान जल गया। ग्रामीणों द्वारा सूचना के बाद मौके पर दमकल आई लेकिन तबतक घर में रखे कपड़े, अनाज, साइकिल, दरवाजे सहित अन्य सारे सामान जलकर खाक हो गया। दमकल कर्मियों के आने के बाद लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया गया। वही इस संबंध में अंचलाधिकारी योगेन्द्र कुमार को सुचना दी गई है।
रिपोर्ट – श्रीनिवास कुमार ,कोंच