मगध लाइव वरीय संवाददाता देवव्रत मंडल

करेंगे मेमू शेड निर्माण कार्य सहित अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण
पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी 5 नवंबर को गया आएंगे। पटना जंक्शन से विशेष ट्रेन द्वारा सुबह 9 बजे प्रस्थान करेंगे। दो घन्टे बाद 11 बजे उनके गया आगमन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। यहां करीब चार घंटे रहेंगे। इस दौरान श्री त्रिवेदी गया में करीब एक सौ करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन मेमू शेड के कार्य प्रगति का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा गया जंक्शन के आगे बी-केबिन का भी निरीक्षण करेंगे। बता दें कि यह केबिन अभी भी पुराने ढर्रे पर काम कर रहा है। यहां आज भी लीवर के माध्यम से ट्रेनों के परिचालन के लिए point को बनाने का कार्य किया जा रहा है। संभावना है कि इस केबिन को भी अत्याधुनिक तकनीक से लैस कराते हुए परिचालन सुगम कराए जाने की योजना है। इसके बाद महाप्रबंधक एल.सी.त्रिवेदी गया के कोचिंग कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण करेंगे। बता दें कि इस कोचिंग कॉम्प्लेक्स में ट्रेन के रेक का प्राइमरी और सेकंडरी मेंटेनेंस का कार्य किया जाता है। इस कोचिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने रेल मंत्रित्व कार्यकाल में यहां राजगीर के तर्ज पर वाशिंग पीट का निर्माण कराया था।
महाप्रबंधक के गया आगमन को लेकर यहां हर स्तर से तैयारियां शुरू कर दी गई है।