वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया जिला अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सौजन्य से नियोजन सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत सक्षम स्किलस डेवलपमेंट एकेडमी चौहान गली वजीरगंज गया में मंगलवार को गुड वर्कर नामक कंपनी द्वारा एक जॉब कैम्प का आयोजन किया गया। जॉब कैम्प में 71 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें 49 प्रतिभागी को चयन हुआ। इस जॉब कैम्प में कंपनी के प्रतिनिधि रोहित कुमार ने साक्षात्कार के आधार पर प्रतिभागियों का चयन किया। रोजगार के अवसर को प्रखंड स्तर तक पहुंचाने के उपदेश को और कुशल युवा केंद्र को और गतिशील बनाने के उपदेश से सहायक निर्देशक नियोजन भरत जी राम स्वयं इस जॉब केंद्र के में उपस्थित रहे। इस जॉब कैम्प के आयोजन के केंद्र सहायक संतोष कुमार, जिला कौशल प्रबंधक कुमार अभिषेक एवं अजय कुमार वर्मा कनीय सांख्यिकी सहायक की सराहनीय भूमिका रही।