खिजरसराय से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट

जरा सी लापरवाही से महकार थाने के फतेहपुर गांव में बुधवार दोपहर एक व्यक्ति की मौत विजली प्रवाहित तार के चपेट में आने से हो गई। इस घटना में दो युवक भी मामूली रूप से घायल हुए थे जो इलाज के बाद घर वापस आ गये। मृतक की पहचान शैलेश पासवान 40 वर्ष के रूप में हुई है जो गांव के रामवृक्ष पासवान का दामाद था जो अपने ससुराल में पिछले 10 वर्षों से रह रहा था। घटना उस समय हुई जब गांव के कुछ युवकों के साथ ये गांव की नली को साफ सफाई करने के बाद एक साथ स्नान कर रहें थें की बिजली का टोका गीत गया जिसे लगाने के दौरान बिजली प्रवाहित तार उनके शरीर पर ही गिर गया। चूंकि उस समय सभी भींगे हुए थे तो बिजली के चपेट में तीन युवक और आ गए और भीगें होने के कारण कोई उसे तत्काल आगे नहीं आया जबतक ट्रांसफार्मर से बिजली काटी गई शैलेश की मौत मौके पर ही हो गई। घटना के बाद परिवार में हाहाकार मच गया , पूरा गांव होली में होली का रंग फीका पड़ गया