
रविभूषण सिन्हा , वजीरगंज ;थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन बाईपास रोड में एक पिकअप वाहन से ले जा रहे शराब की बड़ी खेप रविवार को पुलिस ने पकड़ी है । पुलिस को यह बड़ी सफलता एक गुप्त सूचना पर वाहन की ट्रैकिंग करने पर मिली । थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद यादव ने बताया कि झारखंड के थर्मल बोकारो से एक पिकअप वाहन पर सब्जी के कैरेट से ढक कर 40 कार्टून विदेशी शराब वजीरगंज के रास्ते राजगीर में आपूर्ति के लिए ले जाया जा रहा था । इसी बीच एक गुप्त सूचना मिलने पर वजीरगंज से राजगीर की ओर निकलने वाले सभी सड़कों में वाहनों की ट्रैकिंग शुरू की गई ,इसी क्रम में बाईपास रोड में वाहन पकड़ा गया ।शराब के साथ दो धंधेबाज निसार अंसारी एवं कालीचरण झांसी भी पकड़ा गया है ।