रिपोर्ट – महताब अंसारी

कोंच। प्रखंड के नेहोरा एवं महुआ बीघा गांव से 4 लोगों को शराब मामले में गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया। कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद और एस आई चाहत कुमार पुलिस बलों के सहयोग से नेहोरा गांव से कांड संख्या 98/23 में शिवम कुमार एवं महुआ विगहा गांव से कांड संख्या 97/23 में अर्जुन मांझी, विजय मांझी एवं उपेंद्र मांझी को शराब का कारोबार करने के मामले में गिरफ्तार किया। जिसे अनुसंधानकर्ता एस आई रविंद्र सिंह और दीनानाथ यादव के द्वारा शराब कारोबारी को कोविड-19 जांच कराकर जेल भेज दिया गया।