संवाददाता प्रकाश कुमार

इनरव्हील क्लब गया के बैनर तले आई चेकअप शिविर का आयोजन गया के जेपीएन अस्पताल में किया गया। जो एज सप्ताह तक चलेगा। क्लब के माध्यम से सर्वसाधारण और गरीब तबके के लोगों के आँख की जांच और उससे जुड़ी सारी सुविधाएँ क्लब के द्वारा दी जा रही है। क्लब ने माध्यम से लोग नेत्र के स्वास्थ के प्रति जागरूकता लाने और वह अपने नेत्र के प्रति सजग हों, ताकि उन्हें भविष्य में नेत्रहीन ना होना पड़े। क्लब की ओर से मरीजों का ऑपरेशन भी करवाया जा रहा है और उन्हें चश्मा भी दिया जा रहा है। 100 मरीजों को चश्मा दिया जाएगा। स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ऑपरेशन हुए मरीजों के बीच फल भी बांटा जायेगा। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्रशेखर ने इनरव्हील क्लब गया को इस प्रकार की सहायता प्रदान करने की सहमति दी। मौके पर इनरव्हील क्लब अध्यक्ष शुभ्रा गुप्ता और विम्मी लोहानी उपस्थित थीं । ये जानकारी क्लब के सचिव विम्मी लोहानी ने दी।