
मंगलवार को 03553अप आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर से देसी शराब आरपीएफ एवं मुफस्सिल थाना की पुलिस ने 380 लीटर देसी शराब पकड़ी है। आरपीएफ गया पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि सूचना मिली कि इस ट्रेन में शराब की तस्करी हो रही है। जिसके सत्यापन हेतु उपनिरीक्षक मुकेश कुमार सिंह साथ स्टाफ मुफ्फशिल थाना गया के सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र साथ स्टाफ आए। ट्रेन के मानपुर स्टेशन आने पर सभी कोचो को चेक किया गया। जिसमे प्लास्टिक के 12 अदद बोरी जो बिभिन रंग और वजन के सीट के नीचे पाए गए। जिसे जप्त किया गया। जिसमे कुल 380 लीटर देशी शराब पाया गया। जिसके संबंध में एक एफआईआर जीआरपी गया को जप्त देशी शराब को उचित करवाही हेतु सुपुर्द किया गया। जिसपर कांड संख्या 277/21 दिनांक 28.12.2021 u/s 30/a बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत कायम किया गया।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल