वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
यात्रियों की सुविधा के लिए चलायी जा रही पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने की कड़ी में कुछ और पूजा स्पेशल ट्रेनों की अवधि में विस्तार किया गया है । पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में उल्लिखित 36 ट्रेनों के अलावा और 42 ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है । इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने चाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
जानें कि पूर्व मध्य रेल से खुलने/पहुंचने वाली किन किन पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है
• 02351 हावड़ा-राजेंद्रनगर टर्मिनल पूजा स्पेशल 01.01.2021 तक
• 02352 राजेंद्रनगर टर्मिनल-हावड़ा पूजा स्पेशल 31.12.2020 तक
• 03209 दानापुर-यशवंतपुर 28 दिसंबर तक (सोमवार एवं शनिवार को)
• 03210 यशवंतपुर-दानापुर 31 दिसंबर तक ( मंगलवार एवं गुरुवार को)
• 02521 बरौनी-एर्णाकुलम (वाया हाजीपुर) – 30 दिसंबर तक (साप्ताहिक)
• 02522 एर्णाकुलम-बरौनी (वाया हाजीपुर) 03 जनवरी तक (साप्ताहिक)
• 02577 दरभंगा-मैसूर (वाया पटना) – 29 दिसंबर तक (सासाहिक)
• 02578 मैसूर-दरभंगा (वाया पटना) 02 जनवरी तक (साप्ताहिक)
• 02389 गया-चेन्नई (वाया डीडीयू) – 27 दिसंबर तक (साप्ताहिक)
• 02390 चेन्नई-गया (वाया डीडीयू) – 29 दिसंबर तक (साप्ताहिक)
• 03251 पाटलिपुत्र-यशवंतपुर (वाया डीडीयू) – 25 दिसंबर तक (साप्ताहिक)
• 03252 यशवंतपुर-पाटलिपुत्र (वाया डीडीयू) 28 दिसंबर तक ( साप्ताहिक)
• 03347 बरकाकाना-पटना 31 दिसंबर तक
• 03348 पटना-बरकाकाना 01 जनवरी तक
• 03349 सिंगरौली-पटना 31 दिसंबर तक
• 03350 पटना-सिंगरौली 01 जनवरी तक
दूसरे क्षेत्रीय रेलों से खुलकर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली पूजा स्पेशल ट्रेनें, जिनकी परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है:
• 03169 सियालदह-सहरसा 01 दिसंबर से अगले आदेश तक (मंगलवार एवं गुरुवार को)
• 03170 सहरसा-सियालदह 02 दिसंबर से अगले आदेश तक (बुधवार एवं शुक्रवार को)
• 03163 सियालदह-सहरसा 02 दिसंबर से अगले आदेश तक (मंगलवार एवं गुरुवार को छोड़कर)
• 03164 सहरसा-सियालदह 03 दिसंबर से अगले आदेश तक (बुधवार एवं शुक्रवार को छोड़कर)
• 03404 भागलपुर-रांची (वाया धनबाद)- 01 दिसंबर से अगले आदेश तक
• 03403 रांची-भागलपुर (वाया धनबाद) -02 दिसंबर से अगले आदेश तक
• 03409 मालदा टाउन-किऊल 01 दिसंबर से अगले आदेश तक प्रतिदिन
• 03410 किऊल-मालदा टाउन 01 दिसंबर से अगले आदेश तक प्रतिदिन
• 02339 हावड़ा-धनबाद – 01 दिसंबर से अगले आदेश तक प्रतिदिन
• 02340 धनबाद-हावड़ा – 02 दिसंबर से अगले आदेश तक प्रतिदिन
• 02321 हावड़ा -मुंबई 01 दिसंबर से अगले आदेश तक प्रतिदिन
• 02322 मुंबई-हावड़ा 03 दिसंबर से अगले आदेश तक प्रतिदिन
• 02323 हावड़ा-बाड़मेर 25 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को (वाया गया-डीडीयू)
• 02324 बाड़मेर-हावड़ा -30 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार को ( वाया गया डीडीयू)
• 02331 हावड़ा-जम्मूतवी 29 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को (वाया पटना-डीडीयू)
• 02332 जम्मूतवी-हावड़ा 31 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार, रविवार एवं सोमवार को (वाया पटना-डीडीयू)
• 03019 हावड़ा-काठगोदाम -31 दिसंबर तक प्रतिदिन ( वाया समस्तीपुर-हाजीपुर)
• 03020 काठगोदाम-हावड़ा 31 दिसंबर तक प्रतिदिन (वाया हाजीपुर-समस्तीपुर)
• 03021 हावड़ा-रक्सौल – 31 दिसंबर तक प्रतिदिन (वाया समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर)
• 03022 रक्सौल-हावड़ा -01 जनवरी तक प्रतिदिन (वाया समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर)
• 03185 सियालदह-जयनगर – 31 दिसंबर तक प्रतिदिन (वाया समस्तीपुर )
• 03186 जयनगर -सियालदह -01 जनवरी तक प्रतिदिन (वाया समस्तीपुर)
• 01651 मदन महल-सिंगरौली-01 दिसंबर से अगले आदेश तक प्रतिदिन (वाया
जबलपुर)
• 01652 सिंगरौली-मदन महल-01 दिसंबर से अगले आदेश तक प्रतिदिन (वाया
जबलपुर)
• 01447 जबलपुर-हावड़ा – 01 दिसंबर से अगले आदेश तक प्रतिदिन (वाया धनबाद)
• 01448 हावड़ा-जबलपुर – 03 दिसंबर से अगले आदेश तक प्रतिदिन (वाया धनबाद)