
लाइव मगध न्यूज़ डेक्स
गया जिला के शेरघाटी थाना क्षेत्र के चिल्लिम गांव में विति रात्रि एक व्यक्ति की आहार में बने खड्डे में गिर जाने से पानी मे डूबकर मौत हो गई।मृतक शेरघाटी थाना क्षेत्र के नौकाडीह गांव का 35 वर्षीय शंकर मांझी नामक युवक है।मृतक ट्रक चालक था मृतक ट्रक चला कर आपने गांव लौट रहा था कि रात के अंधेरे में पैर फिसल जाने के कारण आहार में चला गया और उसकी मौत हो गई।सुबह ग्रामीण शौच के लिए निकले तब मालूम पड़ा कि किसी की डेड बॉडी आहार में तैर रहा है।ग्रामीणों ने शव को निकाल कर शेरघाटी थाना को सुपुर्द कर दिया है जिसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया।वही परिजन का रो रो कर बुरा है। ट्रक चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे आज उनके घर में पसरा सन्नाटा ।