वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्रियों को आसानी से यात्रा टिकट प्राप्त हो सके इसके लिए रेल सुरक्षा बल द्वारा टिकटों की अवैध खरीद-बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सख्ती बरतते हुए सभी मंडलों में रेल टिकटों की कालाबाजारी व टिकट दलालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में रेल सुरक्षा बल द्वारा पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों में 28 नवंबर को रेल टिकटों की कालाबाजारी में लिप्त दलालों, आई.आर.सी.टी.सी. के एजेन्टों व ट्रेवल एजेन्सी के विरूद्व विशेश छापामारी अभियान चलाया गया। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस अभियान के दौरान एक दिन में टिकट दलाली के कुल 34 मामले दर्ज करते हुए 33 टिकट दलालो को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कानूनी कारवाई की गई। गिरफ्तार टिकट दलालों से आगे की अलग-अलग तिथियों के लिए बुक किए गए 76 हजार मूल्य का 47 यात्रा टिकट जबकि पूर्व की यात्रा तिथि के लिए बुक हुए लगभग 15 लाख 83 हजार मूल्य का 612 यात्रा टिकट जब्त किया गया। इस प्रकार कुल लगभग 16 लाख 59 हजार मूल्य के 659 टिकट बरामद किया गया। श्री कुमार ने रेल यात्रियों से अपील की है कि रेल यात्रा टिकट बुकिंग खिड़की, अधिकृत वेबसाइट एवं अधिकृत एजेंटो से ही खरीदें। टिकट दलालों के झांसे में ना आएं। उन्होंने कहा कि टिकट दलालों के खिलाफ यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी