डेस्क, मगध लाइव

गया व्यवहार न्यायालय में शनिवार को तीसरा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सचिव अंजू सिंह जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया की निगरानी में आयोजित किया गया। इस सफल आयोजन के लिए 16 बेंच का गठन किया गया था। जिसमें गया में 14 एवं 2 शेरघाटी में बेंच का गठन किया गया था। बेंच नंबर 1,में रविंद्र नाथ त्रिपाठी फैमिली जज एवं मुन्नू कुमार पैनल अधिवक्ता ,बेंच नंबर 2 अरुण कुमार A.D.J.5.एवं नरेश कुमार सिन्हा पैनल अधिवक्ता, बेंच नंबर 3 संगम सिंह A.D.J.3 एवं पवन कुमार मिश्रा पैनल अधिवक्ता, बेंच नंबर 4 संदीप मिश्रा A, D, J,7 एवं तनवीर आलम पैनल अधिवक्ता ,नंबर 5 रंजीत कुमार A, D, J, 11,एवं महेंद्र सिंह पैनल अधिवक्ता,बेंच नंबर 6 दीपक कुमार A, D, J, 12 एवं शंभू शरण पांडे पैनल अधिवक्ता , बेंच नंबर 7 कुमारी विजया A, D, J,15 एवं कुमारी सुमन सिंह पैनल अधिवक्ता,बेंच नंबर 8 गायत्री कुमारी A, C, J, M, 1एवं रवि रंजन वर्मा पैनल अधिवक्ता ,बेंच नंबर 9 शेमा एर।म A, C, J, M, 8 एवं नीरज कुमार पैनल अधिवक्ता ,बेंच नंबर 10 कुमार प्रभाकर S, D, J, M, एवं उमेश कुमार पैनल अधिवक्ता, बेंच नंबर 11अस्मा अदिति रेलवे मजिस्ट्रेट एवं प्रमिला कुमारी पैनल अधिवक्ता ,बेंच नंबर 12 अनीश कुमार J, M, 1st एवं कृष्णा कुमार पाठक पैनल अधिवक्ता, बेंच नंबर 13 अफज़ल खान J, M, 1st एवं सतीश कुमार पैनल ,बेंच नंबर 14 शिखा शर्मा J, M, 1st एवं शकुंतला कुमारी पैनल अधिवक्ता थे । जिसमें कुल निष्पादित वादों की संख्या 3165 है जिसका समझौता राशि 9,24,47,961 इतना हुआ बिजली 1112 केस समझौता राशि 3,29,20,872 क्रिमिनल कंपाउंडेबल 1120 केस समझौता राशि 1111465 , वैवाहिक बाद 6 केस ,मोटर वाहन दुर्घटना दावा केस 26, समझौता राशि 1,99,05,000, बैंक 892 केस समझौता राशि 3,84,74,588 , B,S, N,L,8 केस समझौता राशि 36,036 का निपटारा किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी हादी अकरम, प्रतुल कुमार, उदय कुमार ,हारून रशीद ,विकास कुमार, अनिल कुमार एवं P, L, V मनीष कुमार जुल्फिकार अंसारी ,संजय चौधरी , धीरेंद्र कुमार प्रेमजीत कुमार का योगदान रहा।