
कोंच प्रखंड के मुंडेरा गांव में मंगलवार की देर शाम विद्युत प्रवाहित बिजली तार की चपेट में आने से 31 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंडेरा गांव के रहने वाले पूर्व मुखिया शिवपूजन सिंह के 31 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार भारद्वाज उर्फ पंडित अपने खेत से मंगलवार की देर रातघर लौट रहा था , तभी रास्ते में ट्रांसफार्मर के पास 220 वोल्ट का तार गिरा देखा। किसी अनहोनी के डर से वह ट्रांसफार्मर के स्विच को काटने गया , लेकिन ट्रांसफार्मर में संचालित 220 वोल्ट का करंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने बिजली विभाग से विद्युत सप्लाई बाधित करवाने के उपरांत उसे घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच लाया गया ,जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Report – Srinivas Kumar, Conch Correspondent