
संतोष ट्रॉफी नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार की टीम के खिलाड़ियों का ट्रायल शनिवार को संपन्न हो गया। गया के हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में शुक्रवार और शनिवार को बिहार के सभी जिले से आए खिलाड़ियों का ट्रायल की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। गया जिला फुटबॉल संघ के सचिव खतीब अहमद ने बताया कि चयनकर्ताओं की टीम में रहे पटना के संतोष कुमार, दानापुर रेल के अनवर अली, हाजीपुर के अभिषेक कुमार, पटना के ऋषिकेश कुमार एवं गया के प्रकाश सोलंकी ने 30 खिलाड़ियों का चयन कर लिया है। गया जिला फुटबॉल संघ के सचिव खतीब अहमद ने बताया कि गया के हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में 15 दिनों तक अभ्यास करेंगे। इन्हीं 30 में से बिहार टीम के लिए 20 खिलाड़ियों का चयन किया जाना है। जो राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले संतोष ट्रॉफी नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में खेलेंगे।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल